परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय गंगा प्रहरी सम्मेलन शुरू

परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय गंगा प्रहरी सम्मेलन शुरू
Spread the love

11 राज्यों के चार सौ से अधिक गंगा प्रहरी कर रहे शिरकत की

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादून के बैनर तले परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय गंगा प्रहरी सम्मेलन शुरू हो गया। इसमें 11 राज्यों के चार सौ से अधिक गंगा प्रहरी शिरकत कर रहे हैं।

गंगा की जैव विविधता के संरक्षण और संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान इस दिशा में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय गंगा प्रहरी सम्मेलन 11 गंगा तटीय राज्यों के गंगा प्रहरी जुटे हैं।

इस मौके पर प्रोजेक्ट की प्रमुख डा. रूचि बडोला गंगा प्रहरियों का स्वागत करते हुए कहा कि गंगा तटों का भौतिक ही नहीं बल्कि यहां की जैव विविधता का संरक्षण का काम महत्वपूर्ण है। गंगा प्रहरी इस काम को पूरी शिददत से कर रहे हैं। इसका असर भी दिखने लगा है।

उन्होंने गंगा प्रहरियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें ये मौका मिला है। गंगा, आर्द्ध भूमि के रक्षक की उन्हें उपमा मिल चुकी है। आने वाला समय उनके काम को याद किया जाएगा। उन्होंने गंगा प्रहरी के अब तक सफर को प्रस्तुत करते हुए कहा कि देवप्रयाग से शुरू हुआ क्रम अनवरत चलता रहेगा।

इस मौके पर डा. एसए हुसैन, डा. संध्या जोशी, श्रीमती हेमलता खंडूड़ी, डा. परिवा डोबरियाल, डा. संगीता, डा. गीता गैराला आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आभा पंत ने किया। इस मौके डा. दीपिका डोगरा, प्रशांत तड़ियाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *