उतराखंड में खुलेंगे चार नए महाविद्यालय, शासन की ओर से आदेश जारी

उतराखंड में खुलेंगे चार नए महाविद्यालय, शासन की ओर से आदेश जारी
Spread the love

देहरादून । प्रदेश में चार नए महाविद्यालय खुलेंगे, शासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। पौड़ी जिले के खिर्सू, चमोली जिले के देवाल एवं  ऊधमसिंहनगर के गदरपुर व नानकमत्ता में महाविद्यालय खुलेगा। शासन की ओर से इसका जीओ किए जाने के साथ ही इन महाविद्यालयों के लिए प्राचार्य सहित शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पद सृजित किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक पीके पाठक ने इसके लिए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्राचार्यों की नियुक्ति होते ही इन महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के आठ राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक से स्नातकोत्तर स्तर पर उच्चीकृत कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत शासन स्तर से महाविद्यालयों के उच्चीकरण का शासनादेश जारी किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालयों के उच्चीकरण से छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी, राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण, राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण, राजकीय महाविद्यालय कपकोट, राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर, राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, राजकीय महाविद्यालय पुरोला और राजकीय महाविद्यालय लक्सर शामिल हैं। डॉ.रावत ने बताया कि स्नातक से उच्चीकृत महाविद्यालयों में विषयों के अनुसार पद भी सृजित किए गए हैं।

मुनस्यारी महाविद्यालय में हिन्दी के दो, गैरसैंण में अंग्रेजी के दो, थलीसैंण में हिंदी और अंग्रेजी के दो-दो, कपकोट व सोमेश्वर में अंग्रेजी के दो-दो, हल्दूचौड़, पुरोला और लक्सर महाविद्यालय में हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के दो-दो पद सृजित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग महाविद्यालयों के उच्चीकरण की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के आठ महाविद्यालयों का उच्चीकरण किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध करने के प्रति संकल्पबद्ध है। इस दिशा में सरकार ने कई महत्पूर्ण कदम उठाए हैं।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *