ऋषिकेश में फर्जी पत्रकारों से परेशान युवा कारोबारी
ऋषिकेश। मेहनत के बूते आगे बढ़ने के लिए बिजनेस में हाथ अजमा रहे युवा करोबारी फर्जी पत्रकारों से परेशान है। थाना/चौकियों में सलाम बजाने वाले उक्त पत्रकार पुलिस तक युवा कारोबारियों की झूठी शिकायतें पहुंचा रहे हैं।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोई भी घर बैठकर करा सकता है। अधिकृत काउंटर की भीड़ से बचने के लिए कुछ यात्री प्राइवेट कैफे में भी रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। इस काम कर कर रहे युवा यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सेवा दे रहे हैं।
इस काम में अब प्रतिस्पर्द्धा भी शुरू हो गई। इस प्रतिस्पर्द्धा में प्रॉपर जानकारी के अभाव में पीछे रह रहे कुछ घाघ लोग मेहनत से काम कर रहे युवाओं को पत्रकारों के माध्यम से परेशान करा रहे हैं। पत्रकार कभी भी अपनी आईडी लेकर ऐसे कैफे में धमक कर जानकारी ले रहे हैं।
यही नहीं पुलिस को झूठी शिकायत की जा रही है। आरोप है कि पुलिस भी ऐसी शिकायतों का संज्ञान ले रही है। आईएसबीटी पर कई दिनों से फर्जी पत्रकार इस प्रकार के काम कर रहे हैं। इसको लेकर युवाओं में खासी नाराजगी है। परेशान युवा इस मामले को अपने जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा रहे हैं।