ऋषिकेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में भूंपक के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र उत्तरकाशी जिले में बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई।
रविवार प्रातः करीब साढ़े आठ बजे ऋषिकेश, मुनिकीरेती और आस-पास के क्षेत्रों में भूकंपक के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, मसूरी आदि क्षेत्रों से भी इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई।