डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में ब्रेन साइंस लैब की स्थापना

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में ब्रेन साइंस लैब की स्थापना
Spread the love

तनावमुक्त शिक्षा पर होगा फोकस

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों में सुमार डी0एस0बी0 इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भारत की प्रथम ’ब्रेन साइंस लैब ब्रेनी बुड्स’ की स्थापना की गई। इसके माध्यम से स्कूल में तनावमुक्त शिक्षा पर फोकस किया जाएगा।

गुरूवार को विद्यालय के अध्यक्ष पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज प्रथम ब्रेन साइंस लैब ब्रेनी वुड्स का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में ब्रेनी वुड्स के संस्थापक डॉ. विनोद शर्मा (जीनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) , ब्रेनी वुड्स के मास्टर फ्रेंचाइजी अमित छाबरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण , छात्र- छात्राएँ एवं लगभग 500 अभिभावक उपस्थित रहे ।

डॉ. विनोद शर्मा ने साइंस लैब की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। साथ ही अभिभवकों को बताया कि कैसे शिक्षा के परंपरागत तरीके से आशातीत रिजल्ट नहीं मिल पा रहे हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए हटकर सोचना और समझना होगा। साइंस के उपयोग से ऐसा संभव है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत डिजिटल और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से होने वाली औपचारिक शिक्षा, क्रियात्मक अभिव्यक्ति, रचनात्मक सोच, संकल्पनात्मक शिक्षा पर आधारित है ।

ब्रेनी बुड्स तनावमुक्त शिक्षा तथा वैज्ञानिक विधियों का समावेश कर स्मृति चिन्ह पर आधारित शिक्षा प्रदान करेगी। साथ ही यह उद्देश्य परक शिक्षा पर बल देते हुए मूल्य और नीतियों का समावेश कर विद्यार्थियों के आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करने में सहायक होगी।

यह प्रणाली तथ्यों को याद करने, याद रखने व समय पर शीघ्र याद आने में आसानी प्रदान करती है साथ ही साथ विषयों के मुख्य बिंदु को रटने के बोझ से भी निजात दिलाती है। सूचनाओं को एकत्रित करने के इस दौर में ब्रेनी वुड्स तथ्यों को याद करने एवं उन्हें लम्बे समय तक स्थायी बनाएं रखनें में छात्रों की स्मरण शक्ति को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान करेगी ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज और प्रधानाचार्य द्वारा डॉ. विनोद शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए शॉल और विद्यालय का स्मृति चिह्न भेंट स्वरूप दिया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *