डा. भालचंद सिंह नेगी को इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून के भूगोल के प्राध्यापक डा. भालचंद सिंह नेगी को इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड से नवाजा गया। उक्त अवार्ड ओसवाल ग्रुप द्वारा हर वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है।
रविवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल डा. डीएस मेहरा ने डा. भालचंद सिंह नेगी को इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड ओसवाल ग्रुप द्वारा संपूर्ण शिक्षकों के अच्छे कार्यों हेतु पठन-पाठन से संबंधित व अन्य गतिविधियों से संबंधित कार्यों में सर्वोच्च स्थान रखने वाले शिक्षकों हेतु छात्र छात्राओं के सर्वेक्षण कराके पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर के 50 शिक्षकों को इनक्रेडिबल टीचर के आधार पर दिया गया।
इसमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के शिक्षक डॉक्टर भालचंद सिंह नेगी भी शामिल रहे। इसमें छात्रों को छात्रों के अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षक को 146 छात्रों ने इंक्रेडिबल की तथ्यात्मक तथ्य प्रस्तुत की इसकी आधार पर डॉ नेगी को यह इनक्रेडिबल टीचर का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस मौके पर डा. नेगी ने कहा कियह पुरस्कार सिर्फ मात्र मेरे लिए ना होकर सभी शिक्षा जगत के शिक्षकों के लिए अभिप्रेरणा का स्रोत होगा। प्रिंसिपल डा. मेहरा ने कहा कि हम शिक्षकों को शिक्षा जगत में बेहतर कार्य के लिए आज भी आगे बढ़ने की जरूरत है और हम समाज में हमेशा सेवा भाव से कार्य करते आई हुई है और इसी का परिणाम है कि शिक्षक बिना भेदभाव के समरसता को वातावरण मैं छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहन करते हैं और हमें सेवा भाव से ही काम है करते रहना चाहिए।
इस प्रकार शिक्षक एक समाज का दर्पण कहा जा सकता है इस कार्यक्रम में डॉ. मंजू भंडारी डॉक्टर कामना डॉक्टर पंकज बहुगुणा मुक्ता डंगवाल डॉक्टर माधुरी डॉक्टर रोहित नेगी डॉ कुलदीप सिंह रावत डॉ रेनू गौतम डॉ प्रतिभा बलूनी प्रत्यूषा ठाकुर डॉ कपिल सेमवाल डॉ विनीता सुंद्रियाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त की व अन्य गणमान्य लोग वह छात्र छात्राएं उपस्थित रहे उपस्थित रहे।