दानकोट गांव के दक्षिण काली मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

दानकोट गांव के दक्षिण काली मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
Spread the love

गांव में हुई सामूहिक पूजा अर्चना

विक्रम सिंह बर्त्वाल

रूद्रप्रयाग। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ढोल, दामाऊ, शंखों की दिव्य ध्वनियों के बीच दानकोट गांव स्थित दक्षिण काली के मंदिर में सोमवार को काली माता की संगमरमर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

रुद्रप्रयाग जिले के तल्ला नागपुर पट्टी के दानकोट गांव में दो दिवसीय दक्षिण काली की पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों ने दक्षिण काली मंदिर में काली माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

काली माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य आशुतोष वशिष्ठ द्वारा विधि विधान से की गई। सोमवार को गांव के कलिंका तोक स्थित मंदिर में आचार्य द्वारा पंचांग पूजन के बाद काली माता की प्रस्तर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई प्राण प्रतिष्ठा में जलवास,, अन्नवास ,धृतवास, शैय्यावास,धनवास,फल वास की प्रक्रिया के संपादन के साथ षोडसोचार पूजन के वाद काली माता को दिव्य स्थान पर स्थापित किया गया।

ग्राम देवता, स्थान देवता, इष्ट देवताओं के आवाह्न के साथ महिला मंगल दल एवं नवयुवक मंगल दलों द्वारा भजन कीर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार देवी पूजन ,हवन एवं भंण्डारे के साथ देवी पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम देवी आशीष के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर कलिंग के मंदिर को विशेष प्रकाश एवं फूलों से सजाया गया है।

देवी पूजन एवं अनुष्ठानिक प्रक्रिया में मंदिर के पुजारी जीत सिंह मेवाल, मनीष मेवाल के अलावा भगत सिंह बर्त्वाल, विक्रम सिंह बर्त्वाल, मातवर सिंह बर्त्वाल, जयवेंद्र सिंह बर्त्वाल, अरविंद , देवेंद्र जगदीश सिंह , विजय सिंह ,पवन सिंह , महेंद्र सिंह ,भूपेंद्र सिंह , योगम्बर, दिगंबर, गजेंद्र,भरतसिंह ,नत्था, दिनेश आदि बर्त्वाल बन्धुओं अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाए,नवयुवक एवं पड़ोसी गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे, एवं देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *