शिक्षिका के खिलाफ विभागीय एक्शन पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में उपस्थित न होने पर पोखड़ा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मयालगांव की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विभागीय एक्शन पर क्षेत्र के लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
इस मामले में ये बात सामने आ रही है कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी चौहान के खिलाफ जल्दबाजी में कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की सूचना ही नहीं थी। ऐसे में बगैर शिक्षिका का पक्ष जाने उन्हें निलंबित किया गया।
शिक्षिका के खिलाफ विभागीय एक्शन पर ग्रामीण सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों में इसको लेकर नाराजगी भी है। ग्रामीण इस मामले को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभाग के आलाधिकारियों और प्रशासन के संज्ञान में ला चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षिका लक्ष्मी चौहान के नेतृत्व में स्कूल में बेहतर पढ़ाई हो रही है। स्कूल में अच्छा माहौल बना है और छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास कुछ माह पूर्व ही उन्हें सम्मानित भी किया गया।