बस खाई में गिरी, स्कूली छात्रों समेम 16 की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट स्कूल बस के खाई में गिरने से स्कूली छात्रों समेत 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस शैंशर से औट जा रही थी। इसमें करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। स्कूल का समय होने की वजह से इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी सवार थे।
कुल्लू जिले के सैंज क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर कर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और राहत के काम में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक खाई से 16 शव निकाले जा चुके हैं। जिसमें नन्हें छात्रों के शव अधिक हैं।
घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।