ऋषिकेश में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ

मेरा बूथ सबसे मजबूत पार्टी के हर कार्यकर्ता का संकल्पः रेखा वर्मा
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीता तो चुनाव तीता की लाइन के साथ ही भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश की स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में बूथ सशक्तिकरण अभियान शुरू हो गया।
देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में शनिवार को प्रदेश सह प्रभारी भाजपा श्रीमती रेखा वर्मा , सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री, सांसद कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री/ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की मौजूदगी में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ’मेरा बूथ सबसे मजबूत’ यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्किं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का संकल्प है। हर क्षण प्रेरित करने वाला एक लक्ष्य है। अगर बूथ के कार्यकर्ता ठान ले तो इसे पूरा करके ही रहेंगे और जब इस लक्ष्य को पूरा करेंगे तो बाकी लक्ष्य भी समर्थ व संपन्न हो जाएंगे । तो जीत हासिल करने के लिए बूथ एक बहुत बड़ी इकाई बन सकता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद निशंक के कहा कि हमे ’अपना बूथ मजबूत तो संगठन मजबूत’ मंत्र को साथ लेकर चलना है और भाजपा इसी मंत्र पर विश्वास करने वाली पार्टी है। इसके लिए आपको उन गरीब परिवारों से मिलना है जिनको भाजपा की मुफ्त योजनाओं का लाभ मिला है और उसका वीडियो बना कर अन्य लोगो तक पंहुचाना है।ब ऐसा करने के लिए आप लाभार्थियों से मिलेंगे बातचीत करेंगे तो जनसंपर्क स्थापित होगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के मंत्र को साथ लेकर चलती है। इस अवसर पर जिला प्रभारी कल्पना सैनी जी ने कहा कि ’बूथ जीता तो चुनाव जीता’ मंत्र के साथ समर्पण भाव के साथ पार्टी के हित को देखते हैं कार्य करना है। तभी हम विजय श्री प्राप्त कर सकते है।
प्रदेश महामन्त्री आदित्य कोठारी जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का वृत लिया और सभी को कि प्रकार से आगामी कार्य क्रम कि प्रकार आयोजित करने है विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, आई टी प्रमुख राहुल संगतानी, जिला महामन्त्री राजेंद्र तड़ियाल, दिनेश सती, गणेश रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान,पुष्पा ध्यानी, उषा कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम काला चमोली, सरोज डिमरी, संजय शास्त्री, उषा जोशी, दिनेश सजवान, दीवान सिंह रावत, राजकुमार राज सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष व सभी कार्य कर्ता उपस्थित रहे।