मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी का सांस्कृतिक समारोह संपन्न

मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी का सांस्कृतिक समारोह संपन्न
Spread the love

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी का सांस्कृतिक समारोह विभिन्न संकायों की टीमों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। समूह गान में विज्ञान,लोकगीत में वाणिज्य और शास्त्रीय नृत्य में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मंगलवार को कॉलेज के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत, कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला , विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के क्रम में समूह गान प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय प्रथम, वाणिज्य संकाय द्वितीय तथा कला संकाय तृतीय स्थान पर रहा। लोकगीत प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय पहले स्थान पर, विज्ञान संकाय दूसरे स्थान पर और कला संकाय तीसरे स्थान पर रहा।

कव्वाली प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय प्रथम, कला संकाय द्वितीय और वाणिज्य तृतीय स्थान पर रहा। शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कला संकाय की दिया प्रथम, वाणिज्य संकाय की अंजलि रवि द्वितीय तथा विज्ञान संकाय की करिश्मा राणा तृतीय स्थान पर रही।

सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय पहले स्थान पर, विज्ञान संकाय दूसरे स्थान पर और कला संकाय तीसरे स्थान पर रहा। तीनों संकाय में विज्ञान और वाणिज्य संकाय संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किए। कला संकाय द्वितीय रहा।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रा.े सविता गैरोला ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया और इन कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों को अपनी संस्कृति की विरासत को बचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल एवं प्राध्यापकों ने वर्ष 2021 में विभिन्न विभागों द्वारा संपन्न कराई गई अन्य प्रतियोगिताओं के पुरुस्कार भी वितरित किए।

मुख्य अतिथि विधायक केदार सिंह रावत जी ने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाए प्रेषित की। कार्यक्रम का संचलन डा दिवाकर बौद्ध जी ने किया। इस अवसर पर पी टी ए के अध्यक्ष पृथ्वी दत्त नैथानी, प्रो बसंतिका कश्यप, डा डीडी पैन्यूली, डा नंदी गड़िया, डा आकाश चंद्र मिश्र, डा वीरराघव खंडूरी, डा सुरेंद्र सिंह, डा एम पी तिवारी, डा एमपीएस परमार, डा के के बिष्ट, डा वचन लाल, डा रुचि कुलश्रेष्ठ, डा जय लक्ष्मी रावत, डा विनीता कोहली समेत सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *