विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा 93.83 लाख की लागत से बनने वाली कांडी- शीला मोर्टर मार्ग का शिलान्यास।

विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा 93.83 लाख की लागत से बनने वाली कांडी- शीला मोर्टर मार्ग का शिलान्यास।
Spread the love

विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा 93.83 लाख की लागत से बनने वाली कांडी- शीला मोर्टर मार्ग का शिलान्यास।

यमकेश्वर :-यमकेश्वर विधानसभा के विकासखंड यमकेश्वर के कांडी शीला मोर्टर मार्ग के नवनिर्माण का शिलान्यास आज यंमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया ।

कार्यक्रम में विधायक ने जनता को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय व राज्य योजनाओं से अवगत कराया विधायक ऋतु खंडूरी ने कहा की वह लागातर क्षेत्र में विकाष कार्य करती आ रही है, ओर बिना किसी स्वार्थ के वह हमेशा जनता के कार्यो को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत है, काम ज्यादा ओर बाते कम वाले फॉर्मूले पर वह कार्य करती है, आज वह पूरे यंमकेश्वर विधानसभा में 336 किमोमीटर सड़क का निर्माण करवा चुकी है, भविष्य में ओर भी सड़क मार्गो का कार्य उनके द्वारा करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता के अनुरूप किया जाए।

उन्होंने कहा आज विपक्ष के कुछ लोग चुनाव आते ही जनता को गुमराह कर रहे है महिलाओ का अपमान कर रहे है इनकी सोच इनकी मानशिकता जनता अछि तरह जानती है, यह लोग कोरोना काल मे अपने घरों में दुबके बैठे थे तब जनता को इनकी फिक्र नही थी और आज यह जगह जनता को गुमराह कर रहे है वही कोरोना काल मे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लागातर क्षेत्र जनता के साथ खड़ा रहा , राशन हो दवाइयों हो या अन्य कोई जरूरी सामान जनता को उपलब्ध करवाया गया, कोरोना काल मे गांव गांव डॉक्टर्स की टीम भेजकर जांच करवाई गई ओर कोरोना को गांव में बढ़ने से रोका गया,आज यंमकेश्वर में कोविड वैक्सीन प्रोग्राम के तहत बड़ी तेजी से टीकाकरण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पूर्ण सहयोग से ही क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं क्षेत्रीय जनता ने विधायक का धन्यवाद दिया कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करी।
विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती बताया कि 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹ 93.83 लाख की लागत से किया जाएगा ,इस सड़क के निर्माण से यंमकेश्वर विकास खण्ड के लगभग 18 गांव के लोगो को फायदा होगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला,महामंत्री धीरेंद्र कुकरेती, बिजेंद्र बिष्ठ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्णा नेगी, मनोज बडोला, अमर देव भट्ट, अजय रावत , स्वर्गश्रम नीलकण्ठ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरजीत राणा, मुकेश देवरानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोषी बडोला, मनोज खत्री,अनुज नेगी, मनीषा देवी, सुनील कांत बडोनी, कुमारी यसोदा, सरोजनी देवी , उपस्थित थे।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *