जीजीआईसी राजपुर रोड का एनएसएस शिविर संपन्न

देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारने पर जोर दिया गया।
समापन कार्यक्रम में डिप्टी सिविल डिफेंस अधिकारी उमेश्वर रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने नागरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। साथ ही स्वयं सेवी छात्राओं की हौसलाफजाई की और जीवन में आगे बढ़ने हेतु शुभकामनांए दी।
प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई ने छात्राओं का आहवान किया कि शिविर में मिले अनुभवों को जीवन में उतारें। ताकि शिविर की सार्थकता बनी रहे। कहा कि मैं नहीं अपितु आप’’ की भावना को जीवन में उतारना होगा। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कविता सिंह एवं श्रीमती वनिता शाह ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बताया कि जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही प्रत्येक दिन बौद्धिक स. आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर विशेषज्ञों से छात्राएं रूबरू हुई। समापन के मौके पर स्वयं सेवियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
दौरान श्रीमती सुबोधनी जोशी ,डॉ विजय लक्ष्मी रावत, श्रीमती रितु मलिक एवं डॉ संगीता शर्मा मौजूद रहे।