उत्तरकाशी में बस खाई में गिरी, सात की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवो पर पर गंगनानी के पास एक यात्री बस के खाई में गिरने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गए। हादसे में 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस रविवार शाम करीेब चार बजे गंगनानी के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 35 यात्री बताए जा रहे हैं। बहरहाल, हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना मिल रही है।
जबकि घायलों को उत्तरकाशी के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 27 लोग घायल हैं। जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राहत कार्यों के गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रहने के लिए कहा गया है।