उत्तराखंड में शिक्षकों का एलटी कैडर मारेगा बड़ी छलांग, बनेगा राज्य स्तरीय पद

देहरादून। राज्य के बेसिक से लेकर माध्यमिक तक के शिक्षकों की हर समस्या का निदान होगा। उनके कैडर के प्रमोशन पर भी हां है। बस शिक्षकों के स्वयं के प्रमोशन की कोई सूरत फिलहाल दूर-दूर तक नहीं बन रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक संगठनों की बैठक में शासन ने विभाग के आलाधिकारियों के सम्मुख शिक्षकों की एक-एक समस्या/मांग को गौर से सुना। निदान का परंपरागत भरोसा भी दिया। इस भरोसे के मुताबिक एलटी कैडर में बड़ा उछाल आ सकता है। यानि एलटी को मंडल से राज्य स्तर के कैडर बनाने की संभावनाएं देखी जाएंगी।
ये काम मुश्किल भी नहीं है। शिक्षकों के कई पेचदगी भरे मामलों को सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर ही निपटा चुकी है। मांगों की प्रस्तुति और भरोसे के उवाच के बीच ये बात भी सामने आई कि शिक्षक संगठनों की स्कूल शाखा, ब्लॉक शाखा, जिला शाखा, मंडल शाखा और प्रदेश शाखा एक ही मांग को घड़ी-घड़ी बताते हैं और शासन को ज्ञापन सांपते हैं।
बहरहाल, इन सब बातों में कहीं से भी शिक्षकों के प्रमोशन की फिलहाल दूर-दूर तक कोई सूरत नहीं बन रही है। इस पर विभाग और शासन के पास सिंगल लाइन कमेंट है कि मामला कोर्ट में है।