गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल कठूड़ में जूनियर फुटबॉलर अनुज नेगी का वार्म वेलकम
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर लौटे गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, कठूड़ के छात्र अनुज नेगी का स्कूल में शिक्षकों और साथी छात्र/छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया।
उल्लेखनीय है राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता झारखंड के रांची में हुई। इस प्रतियोगिता में कोट ब्लॉक के गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, कठूड़ के छात्र अनुज नेगी ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
प्रतियोगिता में भाग लेकर शुक्रवार लौटे जूनियर फुटबॉलर अनुज नेगी का स्कूल में शिक्षकों और साथी छात्र/छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। स्कूल में अनुज को फूल मालाओं से लादा गया गया और उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया।
इस मौके पर शिक्षकों ने अन्य छात्र/छात्राओं को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक यशदेव रावत, शिक्षक हेमंत गैरोला, अजय भटट, श्रीमती गीता बिष्ट, केशन रैवानी ने अनुज नेगी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।