टिहरी जिले के आशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

टिहरी जिले के आशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक
Spread the love

सीईओ ने ऑनलाइन मीटिंग में मंत्री की बात को बनाया आधार

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन मीटिंग में शिक्षा मंत्री की आशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती आयोग से करने की बात को आधार बनाते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी ने जिले में गतिमान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी। साथ ही इस संबंध में डीजी स्कूल एजुकेशन से गाइड लाइन मांगी है।

कई सालों से ये बात उठती रही है कि अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोग का गठन किया जाए। मगर, आयोग का गठन नहीं हुआ और आशासकीय स्कूलों में परंपरागत तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही हैं। मौजूदा समय में राज्य के कई जिलों में प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार भी हो रहे हैं।

टिहरी जिले में करीब चार स्कूलों के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के पदों पर भी प्रक्रिया गतिमान है। इसे प्रक्रिया पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित चमोला ने रोक लगा दी है। रोक लगाने का आधार उन्होंने शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन मीटिंग में शिक्षा मंत्री की आशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती आयोग से करने की बात को बनाया है।

साथ ही उन्होंने डीजी स्कूल एजुकेशन से इस संबंध में गाइड लाइन मांगी है। डीजी को भेज पत्र में उन्होंने एक-एक स्कूल और वहां ज्ञापित पदों का जिक्र किया है। सीईओ के इस रवैए से स्कूल प्रबंधनों ने नाराजगी व्यक्त की है। टिहरी जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी केवल टिहरी जिले में ही नियुक्ति प्रक्रिया को रोके जाने पर कड़ा ऐतराज व्यक्त किया है।

बहरहाल, सीईओ ललित चमोला का कहना है कि प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोका गया है। इस संबंध में गाइड लाइन मांगी गई है। एक सप्ताह के भीतर मामले का निस्तारण हो जाएगा। रोक के संबंध में विभाग के स्तर से किसी प्रकार के निर्देशों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने फोन काट दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *