गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देदून शहर और पावकी देवी में हर घर तिरंगा अभियान

देहरादून/ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर, देहरादून में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत सपथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 मुक्ता डंगवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों और शैक्षणिक कर्मचारियों को घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के लिए शपथ ग्रहण करवाई एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा सुद्धोंवाला देहरादून के शाखा प्रबंधक रोहित सिंह व अन्य बैंक कर्मचारियों तथा शाकुंभरी ऑटो व्हील्स के सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर गिरीश सिंह नेगी एवम राहुल खत्री ने भी शपथ ली व घर घर तिरंगा बैनर पर हस्ताक्षर किये ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ0 देवी प्रसाद पांडे, डॉ कामना लोहनी,डॉ. रेनू गौतम, डॉ0सुनैना रावत, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ मंजू भंडारी ,डॉ प्रतिभा बलूनी ,डॉ प्रदीप कुमार पेटवाल ,डॉ कपिल सेमवाल ,श्री रोहित सिंह नेगी एवं एवं प्रशासनिक अधिकारी बी.एन0कोटियाल,श्रीमती विनीता सुन्द्रियाल ,श्रीमती अर्चना ,रश्मि,मोहिनी,प्रताप सिंह एवं पंकज आदि उपस्थित थे।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में प्रगतिशील स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव और अधिक उत्साह के साथ मनाये जाने हेतु नागरिकों को अपने- अपने घरों में भारत के ध्वज फहराये जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए “हर घर तिरंगा अभियान” शुरु किया गया।
इस अभियान के तहत महाविद्यालय मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।महाविद्यालय स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव समिति की संयोजक श्रीमती गुंजन जैन ने तिरंगे की उपयोगिता तथा तिरंगे के वर्तमान स्वरुप में आने से पहले विभिन्न स्तरो से गुजरने के क्रम के बारे मे छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
उक्त अभियान के अंतर्गत तिरंगे से सम्बन्धित विशिष्ठ व्याख्यान तथा तिरंगे के सम्मान मे पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस अवसर पर प्रचार्या डा0 छाया चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं से प्लास्टिक तिरंगा न खरीदते हुए हाथ से बने तिरंगे को फहराने का आह्वान किया।
कु0 शीजल, कु0 विधि, कु० करीना तथा कु0 अनुसुया के पोस्टर तथा स्लोगन विशेष रूप से सराहनीय रहे। इस अवसर पर डा. संगीता बहुगुणा, ओमवीर, डा0 तनु आर बाली, संजय कुमार, समस्त शिक्षणेतर कर्मचारी तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।