35 सूत्री मांगों को लेकर रा. शि. संघ ने की निदेशालय पर तालाबंदी

35 सूत्री मांगों को लेकर रा. शि. संघ ने की निदेशालय पर तालाबंदी
Spread the love

सरकार/विभाग पर शिक्षकों की उपेक्षा का लगाया आरोप

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। प्रमोशन, पुरानी पेंशन बहाली समेत 35 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले निदेशालय में तालाबंदी की। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार और विभाग पर शिक्षकों की हर स्तर पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश, मंडल, जिला और ब्लॉकों के पदाधिकारी सुबह आठ बजे से भी निदेशालय पर जुटने लगे थे। प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के मौके पर पहुंचते ही निदेशालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया।

नौ बजे के बाद निदेशालय के अधिकारियों/कर्मचारियों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ तो यहां ताला जड़ा मिला। इस मौके पर कुछ अधिकारियों ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर ताला खुलवाने का प्रयास किया। मगर, बात नहीं बनी।

बहरहाल, इस मौके पर आयोजित सभा में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार/ विभाग पर शिक्षकांे की उपेक्षा के आरोप लगाए। कहा कि मंत्री की मौजूदगी में जिन मांगों पर सहमति बनीं अधिकारियों ने उस पर भी रोड़े अटकाने का काम किया।

पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती की जिद कर रही है। इससे शिक्षकों के हित सीधे प्रभावित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती से सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। दो टूक कहा कि मांगें पूरी न होने तक अंदोलन जारी रहेगा।

सभा के बाद प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली और अन्य पदाधिकारियों ने निदेशालय के गेट पर लगा ताला खोला दिया। बताया गया कि इसके बाद ही ही अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय तक पहुंच सकें।

इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, सयुक्त मंत्री जगदीश बिस्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान, मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, राज मोहन रावत, कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्तोलिया, मंत्री रविशंकर गुसाईं, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियल , मंत्री हेमंत पैनुली,ज़िला अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी, मंत्री अर्जुन सिंह , पौड़ी ज़िला अध्यक्ष बलराज सिंह , मंत्री बिजेंद्र बिष्ट, रुद्रप्रयाग ज़िला अध्यक्ष नरेश भट्ट , मंत्री आलोक रौठान, चमोली ज़िला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी , मंत्री प्रकाश चौहान, उत्तरकाशी ज़िला अध्यक्ष अटोल सिंह, मंत्री बलवंत सिंह, अलमोड़ा ज़िला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, मंत्री ,ऊधमसिंह नगर ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा , मंत्री राजकुमार ,नैनीताल ज़िला अध्यक्ष विवेक पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष पिथौरागढ़ , बागेश्वर एवं चम्पावत ,सभी प्रांतीय, ज़िला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दूसरी ओर, शिक्षा निदेशालय में तालाबंदी कितने घंटे चली। विभाग का क्या और कैसे कार्य प्रभावित हुए इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। महानिदेशक बंशीधर तिवारी से संपर्क करने पर उनका फोन नहीं उठा। विभाग का पक्ष मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *