श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति की तलाश शुरू

निर्धारित आर्हता रखने वाले शिक्षाविद कर सकते हैं आवेदन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को जल्द ही नया कुलपति मिल जाएगा। इस पद के लिए शासन ने निर्धारित आर्हता रखने वाले शिक्षाविदों से आवेदन मांगे हैं।
मौजूदा कुलपति का कार्यकाल अब दो माह रह गया है। शासन का प्रयास है कि इससे पहले ही विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति की तलाश की जाए। इसके लिए शासन ने शुक्रवार को कुलपति पद के लिए जरूरी आर्हता रखने वाले शिक्षाविदों से आवेदन मांग लिए हैं।
इस पद के लिए आर्हता किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर 10 साल का अनुभव और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हैं। इस पद के लिए 14 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही अभी तक विश्वविद्यालय की कमान संभाल चुक तीन कुलपतियों के कार्यों की जनता के स्तर से समीक्षा भी होने लगे है। इसमें एक कुलपति के दो कार्यकाल भी शामिल हैं।
अब अगले कुछ दिनों से 12 सालों में विश्वविद्यालय विकास की राह पर कितने कदम बढा हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com इसका सिंहावलोकन करेगा। लोगों की जानने का प्रयास करेगा कैसा कुलपति चाहिए। अभी तक कहां-कहां हुई विश्वविद्यालय से चूक।