सिंगटाली मोटर पुल के लिए 23 को चक्का जाम

सिंगटाली मोटर पुल के लिए 23 को चक्का जाम
Spread the love

सरकार की लेटलतीफी से जवाब देना लगा है लोगों का धैर्य

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। 18 वर्ष पूर्व स्वीकृत सिंगटाली मोटर पुल को लेकर सरकार/लोनिवि की लेटलतीफी से अब लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है। नाराज लोगों ने पुल के लिए 23 जनवरी को बदरीनाथ हाइवे पर चक्का जाम करने का ऐलान किया है।

राज्य के दोनों मंडलों के सैकड़ों गांवों/कस्बों के विकास के लिए जरूरी सिंगटाली मोटर पुल का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। इसको लेकर चिटठी/प़त्री, सर्वे, दावे और जनप्रतिनिधियों की बड़ी-बड़ी बातें अभी तक खोखली साबित हुई हैं। उल्टे जनप्रतिनिधियों ने तो इस पुल के लिए कुछ भी न करने के बावजूद चुनाव जीत जाने का हुनर सीख लिया है। इस पुल के न बनने की संभवतः यही सबसे बड़ी वजह है।

इस बात को अच्छे से समझ चुकी जनता जनार्दन अब इसी अंदाज में आइना दिखानी की तैयारी करने लगी है। लोगों में सिस्टम की प्रति नाराजगी बढ़ रही है। सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति ने 23 जनवरी को बदरीनाथ हाइवे पर सिंगटाली के पास धरना/प्रदर्शन और चक्का जाम का निर्णय लिया है।

इसके लिए पौड़ी, टिहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की जा रही है। इसका असर भी दिखने लगा है। 23 जनवरी को ही पुल के लिए आगामी रणनीति तय की जाएगी। लोकसभा का चुनाव इसके केंद्र में होगा।

सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, महासचिव विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्र के लोगों से इसमें शिरकत करने की अपील की है। जनता के नाम जारी अपील में पदाधिकारियों ने सिंगटाली मोटर पुल को लेकर हो रही लेटलतीफी के बारे में विस्तार से बताया है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *