संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा को लेकर बैठक

बोर्ड परीक्षा की तिथि पर चर्चा, परीक्षा प्रभारियों को दिए निर्देश
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में तिथियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बोर्ड से संबंधित परिपत्रों को लेकर परीक्षा प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
गुरूवार को संस्कृत शिक्षा परिषद के कार्यालय में बैठक से पहली सरस्वती पूजन किया गया। सभापति एवं संस्कृति शिक्षा के निदेशक एसपी खाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2023 की बोर्ड परीक्षा को लेकर चर्चा की गई। इसमें बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल था। जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया जाएगा।
सभापति एसपी खाली ने परीक्षा प्रभारियों को परीक्षा से संबंधित परिपत्रों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में बोर्ड के सचिव डा.वाजश्रव आर्य ने परीक्षा की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए इस वर्ष 25 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब 1580 छात्र परीक्षा देंगे।