सरकार! घटटूगाड़- बिजनी रोड के गडढे कब भरेंगे

सरकार! घटटूगाड़- बिजनी रोड के गडढे कब  भरेंगे
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

यमकेश्वर। घटटूगाड़- सिलोगी मोटर मार्ग का बिजनी तक का हिस्सा बेहद खतरनाक हो गया है। यहां का सफर स्थानीय लोगों और पर्यटकों पर भारी पड़ रहा है।

राज्य की धामी सरकार ने सड़कों की गडढे भरने के लिए अच्छा खासा बजट आवंटित किया है। बावजूद इसके कई महत्वपूर्ण मोटर मार्गों की गडढे भरने और उन्हें सुगम आवाजाही के लिए तैयार करने की सूरत नजर नहीं आ रही है।

ऐसा ही एक मार्ग है घटटूगाड़- सिलोगी मोटर मार्ग का बिजनी तक का हिस्सा। घटटूगाड़ से बिजनी तक रोड बेहद खराब स्थिति में है। यहां चौपहिया वाहन किसी तरह से हिचकोले खाकर आगे निकलते हैं। दुपहिया वाहनों के लिए यहां का सफर किसी खतरे से खाली नहीं है।

ये पूरी वैली पर्यटन के लिए भी पहचानी जाती है। खराब सडक की वजह से यहां पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग है कि अभी इस पर गौर करने तक को तैयार नहीं है।
खास बात ये है कि राज्य सरकार दावा कर रही है कि सड़कों के गडढे भरने का अभियान शुरू हो चुका है। घटटूगाड़- बिजनी सड़क को सरकार के अभियान के पहुंचने का इंतजार है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *