मंत्री के साथ वार्ता को राजकीय शिक्षक संघ की तैयारी पूरी

मंत्री के साथ वार्ता को राजकीय शिक्षक संघ की तैयारी पूरी
Spread the love

उलझे मुददों को सुलझाने को नजीर के साथ सुझाव भी तैयार

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। स्कूली शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा/ शिक्षकों के विभिन्न मुददों पर प्रस्तावित वार्ता के लिए राजकीय शिक्षक संघ की तैयारियां पूरी हो गई हैं। लंबे समय से लंबित मुददों पर संघ ने होमवर्क पूरा कर लिया है।

राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को लेकर आम शिक्षक को खासी उम्मीदें हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में बेहतर शुरूआत ने शिक्षकों में उम्मीद जगा दी हैं। इसी क्रम में चार अगस्त को स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की ओर से संघ को वार्ता का न्योता मिला है।

इसमें प्रांतीय, मंडल और जिलों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखे जाने वाले मुददों की संघ ने प्राथमिकता तय कर दी है। एक-एक मुददे पर होमवर्क भी पूरा कर लिया गया है। मुददों की उलझन को सुलझाने के सुझाव भी तैयार हैं।

राजकीय शिक्षक संघ पहली बार शिक्षकों के हितों उलझने की वजह पर चोट करने को तैयार है। शिक्षा मंत्री के सम्मुख ऐसे मुददों के प्राथमिकता से उठाया जाएगा। इसमें प्रमोशन का मामला प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा वरिष्ठता का मामला भी है।

उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन करने वाले शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से ऐसा ही कुछ स्कूली शिक्षा में करने की उम्मीद शिक्षक संघ को हैं। उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां शत प्रतिशत गवर्नमेंट डिग्री/ पीजी कॉलेजों में प्रिंसिपल की तैनाती है।

प्रिंसिपल का पद रिक्त होने से पहले ही उसके लिए डीपीसी हो रही है। परिणाम कोई भी डिग्री कॉलेज एक-दो माह से ज्यादा बगैर प्रिंसिपल के नहीं होता। शिक्षकांें के प्रमोशन की ऐसी कुछ कुछ व्यवस्था राजकीय शिक्षक संघ स्कूली शिक्षा में भी चाहता है।

राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली का कहना है कि शिक्षकों को जिला, मंडल और प्रदेश स्तरीय मुददों/मांगों को कंपाइल कर लिया गया है। हर मुददे की वस्तु स्थिति से शिक्षक, विभाग और सरकार अवगत है।
संघ वार्ता में इन मुददों को प्राथमिकता, प्रमुखता और तथ्यों के साथ रखेगा। पूर्व के निर्णयों को नजीर के तौर पर रखेगा। कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि शिक्षकों की मांगों पर जल्द सकारात्मक देखने को मिलेगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *