प्रो. जगदीश प्रसाद बनें उच्च शिक्षा के निदेशक
नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से किया जाएगा लागू
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रो. जगदीश प्रसाद उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक बन गए। शासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. जगदीश अभी तक इस पद पर कार्यवाहक के तौर पर काम कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को शासन में उच्च शिक्षा निदेशक पद के लिए डीपीसी हुई थी। सोमवार को शासन ने डीपीसी का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें प्रो. जगदीश प्रसाद को उच्च शिक्षा के निदेशक बनाने को हरी झंडी दे दी गई है।
इस तरह से प्रो. प्रसाद अब उच्च शिक्षा विभाग के पूर्णकालिक निदेशक बन गए हैं। अभी तक वो इस पद पर कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। हिन्दी न्यूज पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा कि कॉलेजों में बेहतर शैक्षणिक माहौल उनकी प्राथमिकता है।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. प्रसाद ने कहा कि नई शिक्षा नीति को कॉलेजों में प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ ही उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग के लिए कॉलेजों को प्रेरित किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षा सत्र में 180 दिन कक्षा के नियम का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कॉलेजों में जरूरी संसाधन के साथ ही फैकल्टी की व्यवस्था पर भी फोकस होगा।