गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में कॅरियर और रोजगार विषय पर गोष्ठी

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में कॅरियर और रोजगार के प्रति जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सोमवार को कॉलेज सभागार में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने डॉल्फिन इंस्टीट्यूट से आये हुए डॉ० चंचल गोयल, डॉ० सचिन का स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं के कैरियर के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा।
डॉ० चंचल गोयल ने जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा रसायन विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए फार्मा इन्डस्ट्री में रोजगार के विषय में जानकारी दी और कहा कि सरकारी सेवा के अतिरिक्त निजी क्षेत्रों विभिन्न फार्मा कम्पनियों में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर है।
डॉ० सचिन ने कहा कि भौतिक विज्ञान, गणित आदि विषयों में शोध के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। बी० एससी० के छात्र-छात्राएं बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायलॉजी, फूडटेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं।
भूगोल विषय के छात्र-छात्राएं जियोलॉजिकल सर्वेक्षण आदि क्षेत्र में जुड़ सकते हैं तथा अर्थशास्त्र के छात्र-छात्राएं अकाउंटस नियोजन आदि से विभिन्न कम्पनियों में रोजगार ढूंढ सकते हैं। इस मौके पर डा. लीना पुंडीर आदि मौजूद थे।