गवर्नमेंट इंटर कालेज में 20 प्रिंसिपलों का तबादला, देखें सूची
देहरादून। जीआईसी और जीजीआईसी के 20 प्रिंसिपलों का स्थानांतरण एक्ट 2017 के मुताबिक तबादले किए गए हैं। सभी को 23 जुलाई तक नए स्कूल में ज्वाइन करने को निर्देशित किया गया है।
राज्य के जीआईसी और जीजीआईसी के 20 प्रिंसिपलों को इधर-उधर किया गया है। इसमें 14 को अनिवार्य स्थानांतरण छह तबादले अनुरोध के आधार पर किए गए हैं।
इसमें गजपाल सिंह सजवाण को जीआईसी मैटाकुंड, पौड़ी से रामाश्रम रूद्रप्रयाग। श्रीमती हिमानी बिष्ट एससीईआरटी से जीआईसी धनोल्टी, डा.प्रेम सिंह जीआईसी पोखरी क्वीली से जीआईसी निरंजनपुर हरिद्वार, मोहनलाल भारती जीआईसी देवखाल से जीआईसी टंगसा, रामकिशोर जीआईसी कुंजाबहादुरपुर से जीआईसी द्वारा, वीरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी जीआईसी मिसरपटटी से कुंजबाहुदरपुर हरिद्वार, राधेश्याम खर्कवाल जीआईसी जानकीधार से जीआईसी सिप्टी, अमर सिंह जीआईसी बगडवालधार से जीआईसी बछेलीखाल, रमेश चंद्र जीआईसी पिपली से जीआईसी रौंशिल, नैनीताल, बृजमोहन जोशी जीआईसी दिगतोली से जीआईसी धरकोट, पिथौरागढ़ भेजा गया है।
इसके अलावा विनोद कुमार जीआईसी काटल से जीआईसी फकोट, प्रभूलाल जीआईसी चकराता से जीआईसी नगउखेत, प्रदीप चंद्र नैथानी जीआईसी खिर्सू से जीआईसी कोट, कृपाल सिंह चौहान जीआईसी बनचौरा से जीआईसी गंगोरी, छोटे लाल वर्मा जीआईसी सिद्वसौड़ से जीआईसी दसउ, सुरेंद्र प्रताप भारती जीआईसी पाटकोट से जीआईसी धारी, दिनेश कुमार जीआईसी बांजबगड़ से जीआईसी आगर, श्रीमती सुनीता जोशी जीजीआईसी भवाली से जीजीआईसी मटेलिया, डा. समीरा देवली जीजीआईसी लंबगांव से जीजीआईसी बुग्गावाला, श्रीमती नंदी शर्मा जीजीआईसी चौखुटिया से जीजीआईसी संघीपुर भेजा गया है।