ऋषिकेश के स्कूलों की छुट्ठी के बारे में जिला प्रशासन का अजीबोगरीब निर्णय

देहरादून। कांवड़ यात्रा के मददेनजर ऋषिकेश के स्कूलों में 26 जुलाई तक अवकाश रहेगा। इस आशय के जिला प्रशासन का निर्णय अजीबोगरीब है। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, आदेश में कहा गया है कि हरिद्वार मार्ग पर स्थित स्कूल 20 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे। देहरादून रोड, रेलवे रोड, मणिराम मार्ग आदि क्षेत्रों में स्थित स्कूलों पर ये आदेश लागू नहीं होगा। यानि ये स्कूल खुले रहेंगे। खास बात ये है कि उक्त स्कूलों में अधिकांश छात्र हरिद्वार रोड से लगे क्षेत्रों से ही आते हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि हरिद्वार रोड से लगे क्षेत्र में निवासरत छात्र स्कूल जाएंगे यदि उनका स्कूल हरिद्वार मार्ग से इत्तर शहर के किसी अन्य क्षेत्र में स्थित है। शहर के दो बड़े स्कूल श्री भरत मंदिर इंटर कालेज और आरपीएस ऐसे स्कूल हैं, जिनकी लोकेशन हरिद्वार रोड भी है और अन्य भी।
आरपीएस की एप्रोच रोड हरिद्वार मार्ग से भी है और अन्य जगहों से भी। ऐसे ही भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में भी है। कुल मिलाकर आदेश अजीबोगरीब है। पूर्व में भी इस प्रकार के आदेश होते रहे हैं।