प्रेस क्लब मुनिकीरेतीः विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

प्रेस क्लब मुनिकीरेतीः विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित
Spread the love

हिन्दी दिवस पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। हिन्दी दिवस के मौके प्रेस क्लब, मुनिकीरेती ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। साथ ही इस मौके पर हिन्दी पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन आयोजिज किया गया।

गुरूवार को डोभाल एन्कलेव में हिन्दी दिवस पर प्रेस क्लब मुनिकीरेती द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन का मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम बिजल्वाण और उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून के अध्यक्ष अजय राणा ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि नीलम बिजल्वाण ने प्रेस क्लब की पहल की सराहना की। उन्होंने भाषा के साथ-साथ दुधबोली की भी जोरदार वकालत की। कहा कि इसके लिए घर से प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि बोली और भाषा के संरक्षण के लिए राजाश्रय से अधिक जनाश्रय की जरूरत है। लोग अपनी बोली और भाषा की कद्र करेंगे तो इसके संरक्षण और संवर्द्धन का माहौल बनेगा।

रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा कि भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन बोलियों के संरक्षण और संवर्द्धन पर निर्भर है। बगैर बोली के संरक्षण के लिए भाषा की बेहतरी संभव नहीं है।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काय करने वालों को प्रेस क्लब मुनिकीरेती द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें वरिष्ठ प़त्रकार सुदीप पंचभैया, पत्रकार सुदीप कपरवाण, समाजिक क्षेत्र में एडवोकेट रमाबल्लभ भटट, राजन बिष्ट] गंगा सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु असवाल और उनकी टीम, सूर्य फाउंडेशन पर्यावरण मित्र, हिन्दी के अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रेस क्लब मुनिकीरेती के अध्यक्ष सूर्यचंद सिंह चौहान ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। सचिव संजय बडोला ने प्रेस क्लब के कार्यों को उपस्थित जन के सम्मुख रखा। गंगा सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु असवाल ने कहा कि प्रेस क्लब की सराहना की। साथ ही कहा कि बोली, भाषा, के साथ-साथ खान/पान और पहनाव को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

विचार गोष्ठी के बाद कवियों ने हिन्दी भाषा और गढ़वाली बोली पर अपने-अपनी अंदाज को काव्य रूप में प्रस्तुत किया। कवि नरेंद्र रयाल, शांति अमोली बिंजोला, शिप्रा डिमरी, अशोक क्रेजी, सत्येंद्र चौहान, रामकृष्ण पोखरियाल ने काव्य पाठ किया।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सूर्यचंद्र सिंह चौहान, सचिव संजय बडोला, सह सचवि धनीराम बिंजोला, गोपाल शर्मा, अरूणाभ रतूड़ी, कृष्णा डोभाल, भगवान सिंह पंवार, आशा राम व्यास, पीपी डंगवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, एडवोकेट ज्योति उनियाल, राजन बिष्ट, उर्मिला रतूड़ी, इंद्रा आर्य, अनीता कोटियाल, आरती चौहान, दीपा भटट आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *