कोटद्वार के पीयूष सुंदरियाल ने हिंदी विषय में पास की नेट परीक्षा
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के छात्र पीयूष सुंदरियाल ने नेट/जेआरएफ परीक्षा 99.49 पर्सेंटाइल अंकों के साथ पास की। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता और हिंदी का प्राध्यापिका डा. शोभा रावत की प्रेरणा को दिया।
एनटीए द्वारा आयोजित नेट/जेआरएफ परीक्षा का शनिवार को परिणाम घोषित किया गया। इसमें कोटद्वार के छात्र पीयूष सुंदरियाल ने 99.49 पर्सेंटाइल के साथ हिन्दी विषय से यह परीक्षा पास की है । पीयूष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अतुल सुंदरियाल माता मधु सुंदरियाल एवं अपनी विभागाध्यक्ष डॉ.शोभा रावत को दिया है ।
पीयूष ने बताया कि उन्होंने स्नातक विज्ञान से उत्तीर्ण किया। किन्तु साहित्य में अत्यंत रुचि होने के कारण स्नातकोत्तर में हिन्दी साहित्य विषय चुना और कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन के द्वारा यह सफलता प्राप्त की ।
कॉलेज की हिन्दी की विभागाध्यक्ष डॉ.शोभा रावत ने अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीयूष शुरू से ही परिश्रमी , लगनशील एवं आज्ञाकारी छात्र रहा है एवं उसकी कड़ी मेहनत से ही आज उसका जेआरएफ हेतु चयन हुआ है।
पीयूष की इस सफलता से महाविद्यालय में खुशी की लहर है और महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.जानकी पंवार ने पीयूष के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी लगातार मेहनत करने के लिए कहा।