गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में नशा मुक्ति पर संकल्प शपथ समारोह
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिगी कॉलेज, पावकी देवी में जी 20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम् के बैनर तले नशा मुक्ति पर संकल्प शपथ समारोह आयोजित किया गया।
शुक्रवार को एंटी ड्रग सेल की छात्रा समन्वयक डा गुंजन जैन और छात्र समन्वयक डा संजय कुमार, और जी -20 की सह संयोजक डा रेखा सिंह के निर्देशन में कॉलेज के छात्राओं द्वारा हाईस्कूल लोयल के छात्र/ छात्राओं को शपथ दिलाई गई। शपथ में यह प्रतिज्ञा ली गई वसुधैव कुटुंबकम की भावना को जाग्रत कर खुद व समाज, राष्ट्र को नशा मुक्त कर तभी सर्वे भवन्तु सुखिन का निर्माण हो सकता।
इसके अतिरिक्त आजादी का अमृत महोत्सवष् के तहत संयोजक डा गुंजन जैन ने आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले चार मुख्य सेनानी पंडित काशी राम, हेमू कालाणी, चारु चंद्र बोस, हनुमान प्रसाद पोद्दार पर बच्चो को इनके योगदान के बारे में महत्त्वपूर्ण जनकारी दी।
इस विषय पर महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी शीतल, कोमल, स्वाति, प्रीति इत्यादि ने इन चारों वीर योद्धाओं के जीवन वृतांत की विस्तृत जानकारी दी।प्राचार्या प्रो छाया चतुर्वेदी ने महाविद्यालय को संबोधित करते हुए इन चारों स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान और शौर्य के बारे मे जानकारी दी। और आह्वान किया कि हम सभी को इनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर, डा प्रो नीलू कुमारी, डा रेखा सिंह, डा संजय कुमार, कुशाल विष्ट, केंद्र सिंह, मुकेश विष्ट, । मुकेश रावत, सुभाष चंद्र, निखिल आदि मौजूद रहे।