निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस 16 दिसंबर को
राज्यपाल करेंगे शिरकत, पुरातन छात्र भी होंगे शामिल
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल अपने 25 वें स्थापना दिवस को 16 दिसंबर को धूमधाम से मनाने जा रहा है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह शिरकत करेंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकरत स्कूल के पुरातल छात्र भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों में शामिल निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल 25 साल का सफर पूरा कर चुका है। एक पूरी पीढ़ी इस स्कूल से शिक्षा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रही है। 16 दिसंबर को स्कूल 25 वां स्थापना दिवस मनाने का जा रहा है।
इसकी तैयारियों को लेकर स्कूल प्रशासन ने मीडिया से जानकारी साझा की। स्कूल के निदेशक डा. एसएन सूरी, प्रिंसिपल ललिता कृष्णास्वामी, विक्रमजीत सिंह, सरदार गुरूविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल ने 25 सालों शिक्षा के माध्यम से नौनिहालों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया।
मॉडन एजुकेशन में संस्कार और मूल्यांं को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। स्कूल से पास आउट हुए छात्र/छात्राएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकरत हैं। कहा कि 1996 में महंत राम सिंह जी और जोध सिंह जी महाराज द्वारा रोपा गया शिक्षा का ये पौधा समाज को ज्ञान रूपी छाया और सेवा रूपी फल दे रहा है।
निर्मल आश्रम के सिद्धांत लव ऑल-सर्व ऑल को शिक्षा के माध्यम से भी आगे बढ़ाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में संस्था के विक्रमजीत सिंह ने कहा कि एनजीए के माध्यम से समाज के गरीब लोगों को मॉडर्न एजुकेशन की व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और मेडिकल शिक्षा भी संस्था की भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं।