कर्णप्रयाग के पूर्णा गांव का हिमांशु नेगी बना भारतीय सेना में अधिकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के पूर्णा गांव निवासी हिमांशु नेगी ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आई एमए की पासिंग आउट परेड में चमोली जनपद के विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम पूर्णा ग्राम पंचायत बगोली के नेगी परिवार का होनहार हिभांशु नेगी उर्फ देबू सुपुत्र दिनेश सिंह नेगी ने वर्ष 2018 पहले प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा पास कर तीन साल लगातार एनडीए की ट्रेनिंग लेने के उपरांत एक साल आई एम ए कमीशन पास करने के उपरांत पासिंग आउट परेड लेफ्टिनेंट ऑफिसर बने।
पासिंग आउट परेड के दौरान इनकी मां श्रीमती कल्पना नेगी व 70 वर्षीय दादी श्रीमती सावित्री नेगी व भाई हिमांशु चाचा डा. भालचंद सिंह नेगी उमेद सिंह नेगी व बहन दृष्टिता इनके ऑफिसर बनने पर परेड में साक्षी रहे। हिभांशु नेगी के आई एमए पासिंग आउट परेड पास करने के उपरांत इन्होंने सेना में ऑफिसर बनने का श्रेय अपने माता पिता व स्वर्गीय दादा गिरधारी सिंह नेगी अपने भाई बहनों और संपूर्ण नेगी परिवार के साथ साथ अपने सभी गुरुजनों को दिया।
लेफ्टिनेंट हिभांशु नेगी ने इस दौरान कहा कि मेरे दादाजी गढ़वाल राइफल में हवलदार के पद से रिटायर हुए। उनका एक सपना था कि मेरा पोता आर्मी में ऑफिसर बनी उनकी प्रेरणा से मेरा सदैव भारतीय सेना में ऑफिसर की तौर पर जाने का रहा और आज मेरा यह सपना साकार हो रहा है मुझे बड़ी खुशी है कि मैं आज सेना में ऑफिसर बन कर भारत माता की सेवा करने जा रहा हूं हिमांशु नेगी की भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके चाचा डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी जो राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में भूगोल विभाग प्रोफेसर हैंA
उन्होंने उन्होंने कहा कि हिमांशु नेगी बचपन से ही होनहार छात्र रहा है उसने प्राथमिक शिक्षा गांव की ही प्राथमिक विद्यालय पूर्णा बगोली से पास कर दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल से 2018 में इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड से करने के बाद 2018 में पहले अटेंड मैं इन्होंने एनडीए पास कर लिया उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं वगोली गांव के नौजवानों को पथ प्रदर्शक का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि इनके एक दादा हवलदार बचन सिंह नेगी जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की सेना में रह चुके हैं और दूसरी दादा सूबेदार श्री गजे सिंह नेगी जी द्वितीय विश्व युद्ध में वीर चक्र योद्धाओं में से रहे हैं लेफ्टिनेंट हिभांशु उर्फ देबू का परिवार हमेशा से भारतीय सेना में रहकर देश सेवा का जज्बा रखता आया है इसी जज्बी का प्रतिफल है कि आज हमारा होनहार बेटा सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर के रूप में शामिल होने जा रहा है हमें पूरा विश्वास है कि यह नौजवान देश की सेना के होनहार ऑफिसर की श्रेणी में अवश्य शामिल होगा और गांव क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेगा इनकी अफसर बनने पर इनकी
चाची प्रभा नेगी भाई हर्षित नेगी दिव्यांशु व शिवांश नेगी पारिवारिक सगे संबंधी मैं त्रिभुवन सिंह नेगी यशवंत सिंह नेगदिगंबर सिंह नेगी हरेंद्र सिंह नेगी मान सिंह नेगी कुंवर सिंह नेगी नरेंद्र नेगी और ग्राम पंचायत बगोली की प्रधान श्रीमती बसंती देवी ने भी हिमांशु की भारतीय सेना में ऑफिसर बनने पर खुशी का इजहार करते हुए गांव में मिठाई बांटी गई और एक दूसरे को बधाई दी गई इस क्षेत्र के लोगों द्वारा इनके परिवार को बधाइयां का दौर जारी है और सभी लोग इस युवा से अपने बच्चों को प्रेरणा लेने का पाठ पढ़ा रहे हैं यह क्षेत्र वासियों के लिए खुशी का अवसर है।
युवा सेना में ऑफिसर बनने के लिए अवश्य प्रेरित होंगे। हिमांशु की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है एवं सभी ने हिमांशु के उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की है।