गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में शिक्षक अभिभावक संघ का संगठन

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया। इसमें अरविंद चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
म्ंगलवार को शिक्षक अभिभावक संघ की संयोजिका डा. ईरा सिंह के संयोजन में हुई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक आहुत की गई। बैठक में मौजूद अभिभावकों ने सर्व सम्मति से संघ का गठन किया। इसमें अरविंद चौधरी को अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में अभिभावकों ने कॉलेज और छात्र/छात्राओं की बेहतरी के लिए तमाम सुझाव रखं।
इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों के सम्मुख स्पष्ट किया कि शिक्षा सत्र में छात्र/छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बताई गई। इसके अलावा कॉलेज में ड्रेस कोड का पालन,शिक्षकों द्वारा निर्धारित तिथि तक अपना असाइनमेंट जमा करवाना छात्रों की अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
कॉलेज द्वारा आयोजित सेमिनार/ कार्यशाला में प्रत्येक छात्र छात्रा की उपस्थिति व उसमें प्रतिभाग करना अनिवार्य है। बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए माता पिता का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर चर्चा की गई है। आगामी पीटीए बैठक के लिए अभिभावकों द्वारा फीडबैक फॉर्म भरवाए जाने पर भी चर्चा की गई है।
बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ की संयोजिका डॉ0 ईरा सिंह, डॉ0 संजय महर डॉ0 सुधारानी, डॉ0 उमेश चंद मैथानी, अभिभावक राजेंद्र सिंह भंडारी, पूरन सिंह, बालम सिंह, बलवीर सिंह कैंतूरा, लक्ष्मण सिंह कैंतूरा इत्यादि उपस्थित रहे।