गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मुनस्यारी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनस्यारी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मुनस्यारी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजनीति विज्ञान विभाग के बैनर तले उपलब्धियां एवं चुनौतियां शीर्षक पर भाषण प्रतियोगित आयोजित की गई।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० हितेश कुमार जोशी जी के मार्गनिर्देशन में प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रदीप मंडल की अध्यक्षता में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में “आजादी के 75 वर्षः- उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ“ शीर्षक के अंतर्गत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ० प्रदीप मंडल ने कहा कि जो प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, ये छात्र/छात्राओं को अपनी बात रखने का एक मंच प्रदान करती हैं, इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जो आत्मविश्वास प्राप्त होता है वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमें संबल प्रदान करता है ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अमित कुमार टम्टा ने प्रभारी प्राचार्य, शिक्षकगणों, निर्णायक मंडल और छात्र/छात्राओं का स्वागत किया । कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० रिफाकत अली ने स्वतंत्रता के समय देश के सम्मुख चुनौतियों के संदर्भ में बताते हुए आजादी के 75 वर्षों में देश की उपलब्धियों एवं वर्तमान में हमारे सम्मुख खड़ी चुनौतियों की चर्चा करते हुए प्रभारी प्राचार्य, निर्णायक मंडल, शिक्षकगणों, सहयोगी कर्मचारियों एवं उपस्थित और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अनेक छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) की छात्रा आशा राणा प्रथम, एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) की छात्रा कु० निशा बानो द्वितीय एवं एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) की ही छात्रा कु० लता जैम्याल तृतीय स्थान पर रही ।
प्रतियोगिता में श्री दुर्गेश कुमार शुक्ला, श्री राहुल पांडेय एवं सुश्री भागीरथी राणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन डॉ० रवि जोशी ने किया ।