लघु व्यापारी समिति की नई कार्यकारिणी को मेयर अनिता ममगाईं ने दिलाई शपथ

लघु व्यापारी समिति की नई कार्यकारिणी को मेयर अनिता ममगाईं ने दिलाई शपथ
Spread the love

स्ट्रीट वेंडर्स के व्यवसायिक हितों की रक्षा के लिए निगम कटिबद्ध

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने लघु व्यापार समिति की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने सभी से नगर की बेहतरी और खासकर स्वच्छता के मोर्चे पर सहयोग का आहवान किया।

मंगलवार को देहरादून रोड़ स्थित बालाजी बगीचे के समीप समिति के आयोजित अधिष्ठापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार स्ट्रीट वैंडर्स के लिए कटिबद्वता के साथ कार्य कर रही है।

इस दौरान समिति के नवनियुक्त पद्दधिकारियों द्वारा शहर में सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महापौर का अभिनंदन भी किया गया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार की मजबूती के लिए जो योजना शुरू की गई थी उसे उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कुशलता के साथ आगे बड़ाने का काम किया है।

इस योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा देहरादून रोड़ स्थित बालाजी बगीजे के बाहर अनेकों स्ट्रीट वेंडर्स के सुव्यवस्थित व्यापार की व्यवस्था के साथ सैकड़ों लघु व्यापारियों को आई एस बी टी क्षेत्र में बसाकर रोजगार का मौका दिया गया।जिनमें से अधिकांश प्रशासन द्वारा समय समय पर अभियान के दौरान अपने व्यापार उजड़ने से परेशान थे।

उन्होंने कहा कि नगर निगम आपसे स्चच्छता में सहयोग की अपेक्षा रखता है। साथ ही आपकी हर समस्या में हम आपके साथ है । इस दौरान समिति के अध्यक्ष राम विनोद सक्सेना,सचिव.मुकेश ,कोषाध्यक्ष धनराज राजभर ने महापौर का स्वागत और अभिनंदन भी किया।इस अवसर पर पवन कुमार, धर्मु, विकास, रविंदर राजभर, अतुल, रामवती, भगवान गुप्ता, श्रवण कुमार, गुड्डू, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में समिति से जुड़ेे सदस्य मोजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *