कोटद्वार -दिल्ली रेल सेवा का शुभारंभ

कोटद्वार -दिल्ली रेल सेवा का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। आखिरकार कोटद्वार-दिल्ली रेल सेवा शुरू हो गई। ट्रेन रात्रि 10 बजे कोटद्वार से चलेगी और सुबह चार बजे आंनद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

कोटद्वार से दिल्ली की रेल सेवा का आज शनिवार को रेल मंत्री मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उदघाटन किया। जबकि मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और स्पीकर ़ऋतु खंडूड़ी ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर आयोजित समारोह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सम्बोधित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी जी ने इसे गढ़वाल क्षेत्र के लोगो ने लिए नई सौगात बताते हुए कहा कि इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों इ ट्रेन की लंबे समय से मांग कर रहे थे। आज ये मांग पूरी हो गई है।

रात्रिकालीन रेल सेवा के शुरू होने से पूरे गढ़वाल सहित सम्पूर्ण कोटद्वार क्षेत्र के लोगो को दिल्ली जाने हेतु सहूलियत होगी। ट्रेन रात्रि 10 बजे कोटद्वार से चलेगी और सुबह चार बजे आंनद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

उदघाटन समारोह ने जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र रावत व मंडी परिषद अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने बताया कि कोटद्वार सहित सम्पूर्ण गढ़वाल क्षेत्र के लोगो विशेषकर सैनिको व व्यापारी वर्ग को इस सेवा के शुरू होने से सहूलियत मिलेगी, समारोह में सांसद तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडुरी, मंडी परिषद अध्यक्ष सुमन कोटनाला, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलिया, जितेंद्र नेगी, सुधीर खंतवाल, रजत भट्ट, विनय शर्मा आदि मौजूद थे

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *