कोट ब्लॉकः सुदेश, खुशी, ऋषभ और आकृति ने जीती फर्राटा दौड़

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। कोट ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्राथमिक वर्ग में सुदेश और खुशी और उच्च प्राथमिक में ऋषभ और आकृति ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक के ऐतिहासिक सितोनस्यूं खेल मैदान में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरूवार को जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती रचना बुटोला और ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी ने शुभारंभ किया। अतिथि द्वैय ने खेल भावना और अनुशासन पर जोर दिया। साथ ही नन्हें खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षाधिकारी सावेद आलम ने विभिन्न संकुलों से आए छात्र/छात्रा खिलाड़ियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के मुख्य परिणामों में प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुदेश और बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक के बालक वर्ग में ऋषभ नेगी ने प्रथम और बालिका वर्ग में आकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर में सुमित और रचना, 200 मीटर में आदित्य मेहरा और खुशी, 400 मीटर के बालक वर्ग में संचित और बालिका वर्ग में साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मानचित्र में जीपीएस सबधारखाल की आराध्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिंदी सुलेख में मसाणगांव की खुशी, अंग्रेजी सुलेख में जीपीएस नवन की ईशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंताक्षरी में जीपीएस राणाकोट ने प्रथम, कबडडी बालक वर्ग में खोलाचौंरी संकुल ने प्रथम और बालिका वर्ग में सबधारखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लोकनृत्य प्रतियोगिता में जीपीएस राणाकोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक और बालिका वर्ग में बालमणा संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक और बालिका वर्ग में बालमणा संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक की 200 मीटर दौड़ में सुजल और साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में ऋषभ और सलोनी, 600 मीटर में रोबिन और इंदिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में जतिन और बालिका वर्ग में दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद में सागर, लंबी कूद में ऋषभ और मानचित्र में समीर राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंताक्षरी में जूनियर हाई स्कूल सल्डा ने प्रथम, लोकनृत्य, समूहगान, व्यायाम प्रदर्शन और कबडडी बालक में जूनियर हाई स्कूल सबधारखाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खो-खो बालक-बालिका वर्ग में बालमाणा संकुल प्रथम, एकांकी में खोलाचौरी संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख में जूनियर हाई स्कूल बुरांसी की निहारिका ने प्रथम और हिंदी सुलेख में जूनियर हाई स्कूल सबधारखाल की राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर खेल समन्वयक चंद्र प्रकाश भटट ने सभी का आभार व्यक्त किया। निर्णायक मंडल में ललित बिष्ट, पंकज ध्यानी, सुशील नेगी, संजय रावत, अनिल रावत, प्रभा रैवानी, दुर्गावती शाह, अनीता नेगी, मीना बिष्ट, गीता बिष्ट शामिल थे।
संचालन हेमंत गैरोला और रोशन डोगरा ने किया। इस मौके पर प्रमोद उनियाल, शैलेंद्र बडथ्वाल, अनूप गैरोला, अंजली रावत, विजयलक्ष्मी कोटवाल, सुशील नौटियाल, अनीता नेगी, भूपेंद्र रावत, रविंद्र बिष्ट, निर्मल पटवाल, अजय भटट, केशव रैवानी, अरविंद लिंगवाल, रजनी खंडूड़ी आदि मौजूद थे।