गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में एंटी ड्रग अभियान
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में एंटी ड्रग अभियान के तहत ड्रग मानव जीवन के लिए अभिषाप विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शुक्रवार को एनएसएस इकाई के बैनर तले छात्र/छात्राओं ने परिसर और आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर छात्र/छात्राओं को नशे से दुष्प्रभावों के बारे में बताया। साथ ही आहवान किया कि अपने आस-पास के लोगों को भी इससे जागरूक करें।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने का आहवान किया। साथ ही परिवार और आस-पास के लोगों को इससे अवगत कराने पर जोर दिया। इसके अलावा प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने स्वच्छता पर खास फोकस रखने का आहवान किया।
इस मौके पर गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके परिणाम गांधी जयंती पर घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर डा. दीपक राणा, बीना, प्रवीण, बबीता, मनोज कुमार, जयहारी श्रीवास्तव, पूजा रानी, संजय बधानी, दिनेश कुमार, कुलदीप सिंह, प्रभा देवी आदि मौजूद थे।