डॉलफिन पीजी इंस्टीटयूट में रेडिएशन अवेयरनेस पर सेमिनार
ऊर्जा की जरूरत को नाभिकीय ऊर्जा को देना होगा बढ़ावाः डा. असवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर और डॉलफिन पीजी इंस्टीटयूट के संयुक्त तत्वाधान में रेडियसन अवेयरनेस एण्ड डिटेक्शन पर आयोजित तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार शुरू हो गया है।
गुरूवार को डॉलफिन इंस्टीटयूट में शुरू हुए सेमिनार को हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने ऑनलाइन उदघाटन किया। डॉल्फिन इंस्टिट्यूट की प्राचार्या डा. शैलजा पंत के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रेडनेट सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवम गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. आर. सी. रमोला जी ने रेडनेट सोसाइटी के उद्देश्यों एवम विगत कार्यों के वारे में बताया गया।
सेमिनार के आयोजक प्रोफेसर कुलदीप सिंह द्वारा सेमिनार के उद्देश्यों के बारे में अपने विचार सभी वैज्ञानिकों एवम शोधार्थियों के मध्य साझा किये गये। सेमिनार के आयोजक सचिव डॉक्टर आशीष रतूडी जी के द्वारा सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सेमिनार के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर हिमानी डंगवाल के द्वारा किया गया।
सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश कुमार असवाल ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति हेतु आम जानस को रेडियसन के सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरुक करना होगा।
ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए नाभिकीय ऊर्जा को बढ़ावा देना होगा। तकनीकि सत्र के प्रथम व्याख्यान में पोलैंड के वैज्ञानिक प्रो. केस तिबोर कोवेक्स ने अपने व्याख्यान में रेडियो न्यूक्लाइड्स वायुमण्डलीय फैलाव तथा खाद्य श्रृंखला में सुधार के बारे में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
सत्र के द्वितीय व्याख्यान में भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान की वैज्ञानिक डा० रोजालिन मिश्रा ने एडवान्समेंट इन डायरेक्ट प्रोजेनी सेनसिंग टेकनिक्स के वारे में वैज्ञानिकों एवं शोधार्थी छात्रों को अवगत कराया ।
इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. बी एस वाजवा एवम जे सन्नपा ने संयुक्त रूप से की। प्रथम दिन के द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर जे सन्नपा एवं प्रोफेसर विशाल अरोड़ा ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर तिबोर कोवेक्स एवं डॉक्टर ए एस पंडित ने की।
इस अवसर पर प्रोफेसर रोहित मेहरा, डॉ माधुरी कोहली,डॉ सुनैना रावत,डॉ अभिलाषा, डॉ अदिति, डॉ मुक्ता डंगवाल,डॉ मुकेश प्रसाद,डॉ तुषार कंडारी, पूजा पंवार,कृष्णपाल नेगी, अभिषेक प्रसाद ,अभिषेक जोशी, शुभम शर्मा ,विक्रांत ठाकुर आदि उपस्थित रहें।