मनोकामना सिद्ध श्री हनुमतपीठ मंदिर में हनुमान जयंती समारोह छह अप्रैल को
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध श्री हनुमतपीठ मंदिर में श्री हनुमान जयंती समारोह छह अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा।
देवभूमि अनुमंत संस्थान के बैनर तले चैत्र नवरात्र के तहत मनोकामना सिद्ध श्री हनुमतपीठ मंदिर में इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों की धूम है। 27 मार्च से शुरू हुए आयोजन के बारे में डा. सुदर्शन दास ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। बताया कि देश के विभिन्न तीर्थों से संत यहां धार्मिक आयोजन में शिरकत करने पहुंचे हैं।
श्रीराम चरित मानस नवाह परायण पाठ, श्रीराम महायज्ञ एवं श्री हनुमत महायज्ञ तथा श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है।
बताया कि उक्त धार्मिक आयोजन का उददेश्य देवभूमि उत्तराखंड एवं देश की सुख, शांति एवं समृद्धि है। बताया कि इन्हीें धार्मिक आयोजनों के क्रम में हर वर्ष की तरह से इस वर्ष भी छह अप्रैल को हनुमान जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस मौके पर आचार्य मनीष, आचार्य बलराम, आचार्य श़त्रुघ्न और डा0 सुदर्शन दास मौजूद थे।