गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी में एनएपीएस पर कार्यशाला
छात्र/छात्राओं को बताया गया कौशल विकास का महत्व
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना, एनएपीएस पर आयोजित कार्यशाला में छात्र/छात्राओं को कौशल विकास के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मंगलवार को कॉलेज के कैरियर काउंसलिंग सेल के द्वारा एनएपीएस के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के अमित प्रसाद बहुगुणा एव कुलदीप सिंह रावत प्रशिक्षक आईटीआई के द्वारा छात्र छात्राओं को एन०ए०पी०एस०पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया।
इस मौके पर छात्र/छात्राओं को इस योजना से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर ए0 के0 सिंह ने कौशल विकास के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग सेल के नोडल अधिकारी देशराज सिंह एवं सहायक नोडल डॉ आरती अरोड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर निरंजना शर्मा, डॉ सीमा पांडे ,डॉ प्रियंका घिल्डियाल ,डॉ अनुराधा, बलवंत सिंह ,श्रीमती लक्ष्मी ,दीपक ,आशीष ,पंकज ,हितेश सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।