गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर के निरीक्षण को पहुंचे सांसद और विधायक

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। टिहरी की सांसद एवं रायपुर के विधायक ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर को निरीक्षण किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज की बेहतरी में हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।
मंगलवार को टिहरी से भाजपा की सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं रायपुर विधान सभा क्षेत्र कविधायक, उमेश शर्मा काऊ अनौपचारिक निरीक्षण पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर पहुंचे। कॉलेज की प्रिंसिप प्रो. वंदना शर्मा द्वारा दोनों जनप्रतिनिधियों का शॉल एवं पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
सांसद राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा कॉलेज के सभी प्राध्यापकों का परिचय प्राप्त किया गया। प्राध्यापकों का परिचय जानकर महारानी ने हर्ष व्यक्त किया। प्रिंसिपल प्रो. शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के सम्मुख महाविद्यालय की समस्याओं को रखा। इस पर सांसद ने समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा कॉलेज की प्रिंसिपल और प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण महाविद्यालय है, जिसे मॉडल महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अपना सहयोग प्रदान करेंगे । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।