गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी के छात्रों को जाना कैसे फेस करें इंटरव्यू

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में कॅरियर काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित कार्यशाला में छात्र/छात्राओं को इंटरव्यू की तैयारी और इंटरव्यू को फेस करने के बारे में जानकारी दी गई।
मंगलवार को कॉलेज के कॅरियर काउंसलिंग सेल द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डा. छाया चतुर्वेदी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में नियोक्ता अभ्यर्थी को हर पैमाने पर परखता है।
इसमें उसके डाक्यूमेंटशन से लेकर बायोडाटा पर गौर किया जाता है। कार्यशाला का संचालन करते हुए काउंसलिंग की सदस्य डा. रेखा सिंह ने कहा कि नौकरी के लिए आवेदन करने कि पहली सीढी बायोडाटा है तथा इस सीढी को सुनियोजित तरीके से चढ़ना नितान्त आवश्यक है।
मुख्य वक्ता के रूप में डा. तनु आर0 बाली ने कहा कि बायोडाटा एक प्रकार से स्वयं की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वयं का विज्ञापन है। एक संक्षिप्त तथा सम्पूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराना बायोडाटा का लक्ष्य होना चाहिए। डा0 बाली ने छात्र छात्राओं को बताया कि बायोडाटा मे व्यक्तिगत विवरण, पेशेवर अर्हताएं, शैक्षणिक अर्हता, विशेषज्ञता अनुभव तथा उद्देश्य होने आवश्यक है।
उन्होंने छात्रों के समक्ष एक बायोडाटा निर्मित कर उन्हे स्वयं का बायोडाटा निर्मित कर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का कार्य दिया तथा समिति से उसका मूल्यांकन करने को कहा। संजय कुमार, सदस्य करियर काउंसलिंग सेल ने इस कार्यशाला की समीक्षा की।
बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 अंजना ने कार्यशाला के विषय मे कहा कि ये कार्यशाला उनके लिए बहुत उपयोगी है, तथा छात्र इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। कार्यशाला के अंत मे कैरियर कॉउंसलिंग सेल की सदस्य श्रीमती गुंजन जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस सेमिनार में श्री मुकेश रावत, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री विकास, श्री सुभाष श्री निखिल तथा समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।