गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रिंसिपल प्रो. आरके गुप्ता सेवानिवृत्त

शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड में बतौर प्राध्यापक/ यूजी-पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल पद पर 42 साल की सेवा करने के बाद गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर के प्रिंसिपल प्रो. आरके गुप्ता सेवानिवृत्त हो गए। कॉलेज के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उन्हें सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाओं के साथा भावभीनी विदाई दी।
सोमवार को कॉलेज में आयोजित विदाई समारोह में उनके कार्यकाल में में कॉलेज की बेहतरी के लिए हुए कार्यों को याद किया गया। एक शिक्षक और प्रशासक के रूप में उनकी शानदार सेवाओं का वक्ताओं ने अनुकरणीय बताया। बताया कि कैसे उन्होंने एक टीम के रूप में कॉलेज को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ के प्राचार्य प्रो वीएन खाली, सतपुली महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ एमके उनियाल, स्टाफ क्लब के सचिव डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ बीसी शाह, डॉ एस एस रावत, डॉ जेएस नेगी, डॉ गिरधर जोशी, डॉ रोहित वर्मा, डॉ अनिल सैनी, डॉ ललित तिवारी, डॉ हर्षी खंडूड़ी, डॉ भावना, डॉ पूनम टाकुली, डॉ प्रियंका उनियाल सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।