ज्वानिंग को उत्तरकाशी पहुंची डा. मधु थपलियाल को छात्रों ने किया जोरदार स्वागत

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर से स्थानांतरण के बाद ज्वानिंग के लिए गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी पहुंची डा. मधु थपलियाल का छात्र/छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। डा. मधु थपलियाल पूर्व में 2012 तक उत्तरकाशी कॉलेज में सेवाएं दे चुकी हैं।
डा. मधु थपलियाल पहाड़ की उन महिलाआें में शामिल है जो मन, वचन और कर्म से पहाड़ को जीती हैं। वो पहाड़ के लिए लड़ने का जज्बा रखती हैं। राजकीय सेवा में होने के बावजूद उनका जज्बा कहीं से भी शिथिल नहीं हुआ। देहरादून से उत्तरकाशी तबादला हुआ तो खुश हुई।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में वर्ष 2012 तक सेवाएं दे चुकी डा. थपलियाल ने सोमवार को फिर से कॉलेज ज्वाइन कर दिया है। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। आस-पास के गांव के लोग भी ढोल दमाउ के साथ उनके स्वागत के लिए बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचे हुए थे।
डा. थपलियाल के लाख मनाने के बावजूद लोग उनके साथ कॉलेज तक पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से वो एक बार फिर से उत्तरकाशी कॉलेज में सेवाएं देने पहुंची हैं।