गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पोखाल के एनएसएस शिविर का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
पोखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पोखाल की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हो गया।
सोमवार को जीपीएस मोलनौ में ग्राम प्रधान मीना देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव में एनएसएस के स्वयं सेवियों का स्वागत करते हुए शिविर हेतु शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने स्वरचित कविता, उत्तराखंड लोकगीत एवं पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां प्रस्तुत की।
डॉ. एस. पी. भट्ट ने कहा कि स्वयंसेवी शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले अनुभवों का लाभ अपने जीवन को साकार बनाने और अपने भविष्य निर्माण में कर सकते हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह ने सभी उपस्थित महानुभावों का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि एनएसएस समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने शिविर के दौरान गांव में रचनात्मक गतिविधियां, स्वच्छता कार्यक्रम, पॉलीथिन मुक्त गाँव, योगाभ्यास, बौद्धिक कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढाऔ आदि कार्यक्रम संचालित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से भविष्य में भी इस पहल को बनाए रखने की अपील भी की।
इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान से शिविर की शुरुआत की और आसपास बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया। इसके बाद विद्यालय के आसपास जागरूकता अभियान संचालित कर लोगों को स्वच्छता, कोरोना महामारी से बचाव, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढाऔ आदि के लिए जागरूक किया।
इस दौरान डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ. बी. आर. बद्री, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. के. एल. गुप्ता, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना देवी, ग्रामीण, व स्वयंसेवी छात्र छात्राएं सहयोग करने के लिए उपस्थित रहे।