क्या वास्तव में इतना काम है टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
18 शिक्षक/कर्मचारी हुए मूल कार्य स्थल के लिए मुक्त
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। क्या वास्तव में टिहरी जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में इतना अधिक काम है कि 18 कर्मचारियों को यहां अटैच किया गया था।
टिहरी के मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात एक प्रवक्ता समेत 18 कर्मचारियों को मूल कार्य स्थल के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। निदेशालय स्तर से आए इस आशय के फरमान के बाद सीईओ ललित मोहन चमोला ने सोमवार को उक्त सभी कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया।
सवाल उठ रहा है कि क्या वास्तव में मुख्य शिक्षा अधिकारी के नरेंद्रनगर स्थित कार्यालय में इतना काम है कि वर्षों से कर्मचारी यहां अटैच किए जा रहे थे। क्या इन कर्मचारियों के सीईओ कार्यालय में काम करने उनके मूल कार्य स्थल पर कामकाज प्रभावित नहीं हो रहा था।
वास्तव मंे यदि काम ज्यादा है तो अब 18 कर्मचारियों को हटा देने से काम प्रभावित होगा। बहरहाल, एक अंग्रेजी प्रवक्ता वर्षों से विधि अधिकारी के तौर पर सीईओ कार्यालय संे संबद्ध था। अभिभावकांे के स्तर से भी कई बार आवाज उठाई गई। मगर, अधिकारियों ने गौर नहीं किया।