गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर की प्रवेश प्रक्रिया पर आपदा का साया

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर की प्रवेश प्रक्रिया पर आपदा का साया
Spread the love

सड़क खुलने तक नरेंद्रनगर में संपादित होगी प्रवेश प्रक्रिया

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर की प्रवेश प्रक्रिया पर आपदा का साया पड़ा है। छात्र हित में प्रशासन ने सड़क खुलने तक प्रवेश प्रक्रिया नरेंद्रनगर शहर में संपादित करने की स्वीकृति दे दी।

इस मसले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश उभान के नेतृत्व में प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। इसमें कॉलेज प्रशासन ने सड़क बंद होने से कॉलेज तक पहुंचने में छात्र/छात्राओं को हो रही दिक्कतों की बात रही थी।

वर्तमान में बीए ,बीएससी ,बी कॉम पर्यटन ,पत्रकारिता एवं बीएससी गृह विज्ञान प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टरो का अध्ययन जारी है।

इसके अतिरिक्त सम सेमेस्टर व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी अभिप्रमाणित किए जाने के लिए कॉलेज में जमा होनी है, लेकिन भारी वर्षा तथा चट्टान के खिसकने के कारण महाविद्यालय के उक्त सभी कार्यों में व्यवधान आया है।

कॉलेज प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से छात्र हित में उक्त सभी कार्य और प्रक्रियाओं को नगर पालिका हाल नरेंद्र नगर में मार्ग सुचारू होने तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कॉलेज परिवार अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं ने उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी एवं कालेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजेश कुमार उभान का आभार प्रकट किया है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *