एलटी शिक्षक भर्ती को लेकर भी सामने आने लगी हैं चर्चाएं

देहरादून। यूकेएसएसएससी द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्व की गई एलटी शिक्षक भर्ती को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं सामने आने लगी हैं। पेपर लीक मामले को खोलने में जुटी एसटीएफ अभी अन्य मामलों को खास फोकस नहीं कर पा रही है।
उत्तराखंड सरकारी नौकरी घोटाले का बड़ा केंद्र बनकर सामने आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले और लोक सेवा आयोग की कुछ भर्तियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा कुछ अन्य एजेंसियों के स्तर पर हुई भर्ती परीक्षा को लेकर भी काफी कुछ बातें सामने आ रही हैं।
बहरहाल, पेपर लीक मामले में करीब 23 लोग गिरफतार हो चुके हैं। बावजूद इस प्रकरण का अभी अंत नहीं दिख रहा है। इस बीच, यूकेएसएसएसी द्वारा करीब दो-तीन वर्ष पूर्व कराई गई एलटी शिक्षक भर्ती को लेकर भी तमाम चर्चाएं सामने आ रही हैं।
इसको लेकर जमकर कानाफूसी हो रही है। कुछ चर्चित चेहरों के नजदीकियों के नाम सामने आ रहे हैं। एसटीएफ ने गौर किया तो देर सबेर ये मामला भी खुल सकता है। अभी एसटीएफ का पूरा फोकस यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले को जड़ से खोजने पर है।